Posts

क्या आप भी पीरियड्स की परेशानियों से घिरे हैं? इन टिप्स को ट्राई करें

Image
हर महीने महिलाओं को पीरियड्स से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पीरियड्स सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि इमोशनल लेवल पर भी आपको पेरशान करता है। अगर आप भी प्रीमेंसचुरल सिंड्रोम, दर्द भरे पीरियड्स, अनियमित पीरियड्स, ज्यादा ब्लीडिंग से पीड़ित हैं, तो यहां बताए जाने वाले टिप्स आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं।  जानें प्रीमेंसचुरल सिंड्रोम क्या है और समाधान प्रीमेंसचुरल सिंड्रोम वो संकेत हैं जो आपका शरीर पीरियड्स के आने से पहले देने लगता है। ज्यादातर महिलाओं के लिए यह आम बात होती है लेकिन कुछ के दिन यह काफी परेशान करने वाला होता है। पीरियड्स से ठीक एक हफ्ते पहले शरीर में इस्ट्रोजेन का लेवल कम होने से दर्द, क्रैंप, जंक फूड खाने की इच्छा, ध्यान भटकाना, चिड़चिड़ापन जैसी परेशानियां होती है।   समाधान इन दिनों में प्रोएक्टिव रहें नियमित रूप से कसरत करें जंक फूड या बाहर का खाना खाने से बचें किसी तरह की दवाई न लें अच्छी नींद लें मेडिटेशन और प्रणायाम करें जानें अनियमित पीरियड्स क्या है और समाधान पीरियड्स का साइकिल 28 दिनों को होता है। एक—दो दिन आगे—पीछे होना सामान्य बात है। लेकिन, अगर आपको

5 गर्मी के ड्रिंक्स से मिलेगी ठंडक

Image
गर्मियां साल दर साल बढ़ती जा रही हैं। इन गर्मियों में शरीर को ठंडा रखना किसी बड़ी चुनौती जैसी है। इसी गर्म मौसम में डिहाइड्रेशन की परेशानी बढ़ जाती है। जब भी घर से निकले तो इनर्जी और ठंडक देने वाली इन ड्रिंक्स को पी कर निकलें। साथ ही अपनी पानी की बोतल अपने साथ ले जाना न भूलें। पूरे दिन काम से थक के आने के बाद भी ये ड्रिंक्स आपको रिचार्ज कर देंगे। तो आइए जानें इन सुपर कूल इंडियन ड्रिंक्स के बारे में जो बनाने में भी आसान हैं और पीने में मजेदार। 1. छाछ दही को मथ के नमक, जीरा पाउडर और धनिया पत्ती डालकर आप आसानी से इस ड्रिंक को तैयार कर सकते हैं। यह ड्रिंक न सिर्फ आपको रिफ्रेश कर देती है बल्कि ठंडक भी देती है। यह पाचन के लिए बेहद अच्छा होता है। इसे आप फ्लास्क या बोतल में भी आफिस ले जा सकते हैं। 2. गन्ने का रस  गन्ने का रस गर्मी में काफी फायदेमंद होता है। ये न सिर्फ भरपूर इनर्जी देती है बल्कि शरीर में फ्लूइड की मात्रा बढ़कार थकान और डिहाइड्रेशन को भी दूर करने में मदद करती है। अदरक और पुदीना डालने से इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। 3. आम पन्ना  गर्मियां मतलब आम का सीजन। ऐसे में भला आम पन्ना क